Maharajganj

पराली जलाने को लेकर एडीएम ने कृषि विभाग व राजस्व विभाग के कर्मियों के साथ की बैठक, बिना एम.एस.एम के कंबाइन होगी सीज,


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  पराली जलाने से रोकने के संदर्भ में बुधवार को सदर तहसील में अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने कृषि विभाग व राजस्व विभाग के कर्मियों और कंबाइन हार्वेस्टर मालिकों के साथ बैठक की। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व व कृषि विभाग के कर्मी लगातार निगरानी के माध्यम से सुनिश्चित करें कि कोई भी किसान पराली न जलाये। उन्होने लेखपालों को निर्देश दिया कि अगर कोई किसान पराली जलाता है तो गाटा के माध्यम से किसान की पहचान करते हुए निर्धारित अर्थदंड लगायें। उन्होंने कहा कि 0 से 2.5 एकड़ तक पर ₹ 2500/- का जुर्माना ,2.5 से 5.0 एकड़ पर ₹ 5000/- का जुर्माना और 5.0 एकड़ से अधिक पर ₹ 15000/- का जुर्माना प्रति घटना के अनुसार लगाया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने कंबाइन हार्वेस्टर मालिकों को निर्देश दिया कि सभी कंबाइन हार्वेस्टर पर पुआल प्रबंधन प्रणाली (एस.एम.एस.) जरूर लगाएं। यदि कोई मशीन बिना एस.एम.एस. के मिलती है तो तत्काल उसे सीज कर दिया जायेगा। बैठक में सदर एसडीएम मोहम्मद जसीम,उपनिदेशक कृषि रामशिष्ट, जिला कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार, संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी राजेश कुमार सहित कृषि व राजस्व विभाग के कर्मी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील